मुंबई इंडियंस ने जीता WPL 2025

Share this article

WPL का फाइनल मुकाबला मुम्बई इंडियंस ने जीत लिया है। फाइनल में मुम्बई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल को 8 रनों से हराकर दूसरी बार ट्राॅफी जीती है। आज मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में टाॅस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल ने मुम्बई इंडियंस को शुरूवाती झटके दिए। मैरीजेन काप ने दोनों ओपनर यास्तिका और मैथ्यूज को सस्ते में चलता किया। जिसके बाद सिवर ब्रंट (30) ने हरमनप्रीत कौर के साथ मिलकर पारी को संभाला। कौर ने 150 के स्ट्राइक रेट के साथ बैंटिग करते हुए शानदार 66 रन बनाए। जिससे एमआई 149 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी।लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल की शुरुआत भी खराब रही और विस्फोटक ओपनर मैग लेनिंग (13) और शैफाली वर्मा (04) जल्दी पैवेलियन लौट गए। जेमिमा रौड्रिग्स ने 30 रन बनाकर पारी को कुछ सहारा दिया। इसके बाद मारिजेन काप ने आपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से दिल्ली को जीत की दहलीज के पास पहुंचा दिया। उन्होंने 26 गेंदो पर 5 चौंको और 2 छक्कों की मदद से 40 रनों की शानदार पारी खेली। सिवर ब्रंट ने उनकी पारी समाप्त की और 3 विकेट चटकाए। एमीलिया कर ने दो विकेट लिए। अपने गेंदबाजों के दम पर एमआई ने डीसी को‌ 8 रनों से हराकर दूसरी बार ट्राॅफी जीत ली।

Leave a Comment